Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनाले में धंसी डीसीएम,चार घंटे रहे जाम के हालात

नाले में धंसी डीसीएम,चार घंटे रहे जाम के हालात

फर्रुखाबाद: मंगलवार तड़के अचानक सरसों के तेल से लदी डीसीएम नाले में चली गयी| जिससे मुख्य मार्ग बाधित हो गया| बाद में तकरीबन चार घंटे के बाद क्रेन लाकर डीसीएम को निकाला जा सका|
शहर कोतवाली के लिंजीगंज बाजार में जाने के लिये सरसों के तेल से भरी डीसीएम पंहुची| तभी अचानक वह सड़क के किनारे के नाले में चला गया| डीसीएम के नल में फसने से लिंजीगंज मार्ग पर जाम लग गया| तकरीबन 6 बजे डीसीएम नाले में फंसी और लगभग 9:30 बजे उसे क्रेन से बाहर निकाला जा सका| जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से चल सका|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments