Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeCRIMEराजवीर हत्याकांड:अबैध सम्बन्धों के शक में भाई व भतीजे ने उतारा था...

राजवीर हत्याकांड:अबैध सम्बन्धों के शक में भाई व भतीजे ने उतारा था मौत के घाट

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) बीते दिन घर के बाहर सो रहे ग्रामीण को चाक़ू से काट मौत के घाट उतार दिया गया था| पता चला है कि उसके भाई नन्हे व भतीजे कल्लू ने नन्हे की पत्नी से अबैध रिश्ते के शक में चाक़ू से गोदकर हत्या कर दी थी| इस राज से आरोपियों ने पुलिस के सामने जुवान खोल दी है|
बीते 7 जुलाई को थाना क्षेत्र के ग्राम खंडौली निवासी 50 वर्षीय राजवीर की चाक़ू से गोदकर हत्या की गयी थी| पुलिस ने मृतक के पुत्र मोहित कुमार ने गांव के ही राजेंद्र व उसके पुत्र बाग़वाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था| लेकिन पुलिस को पहले से ही दल में कुछ काला लग रहा था| जब पुलिस ने जाँच की तो पता चला की पूरी दाल की काली है|
पुलिस ने शक के आधार पर उसके भाई नन्हे व भतीजे कल्लू को हिरासत में लिया था| पुलिस उनसे पूंछतांछ कर रही थी| पुलिस की पूंछतांछ में आरोपी टूट गये| मृतक के आरोपी भाई नन्हे ने पुलिस को बताया की उन्हें शक था की भाई राजवीर व उसकी पत्नी में नाजायज रिश्ते है| जिसको लेकर कई बार झगड़ा भी हुआ था| घटना से पूर्व भी झगड़ा हुआ था| जिससे पिता -पुत्र ने राजवीर को रास्ते से हटाने की योजना बनायी| राजवीर घटना वाली रात घर के बाहर सो रहा था| तभी नन्हे व उसके पुत्र कल्लू ने चाक़ू से गोदकर उसकी हत्या कर दी| घटना को अंजाम देने के बाद आखिर के बाद नन्हे ने चाकू घर के निकट बालू में दबा दिया| उसके बाद वह खेत जोतने का बहाना करके चला गया|
घटना के सम्बन्ध में सीओ अमृतपुर सुरेन्द्र तिवारी व थानाध्यक्ष अंगद सिंह घटना स्थल पंहुचे| उन्होंने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है| सीओ ने बताया कि आरोपी नन्हे की निशानदेही पर चाकू बरामद हो गया है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments