फर्रुखाबाद:बीती रात कोतवाली के पीछे हेयर कटिंग की दुकान के ताले तोड़कर नकदी व सामान चोरी कर लिया गया| पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के कोतवाली के ठीक 100 मीटर पीछे मोहल्ला सुतहट्टी निवासी रिजवान अली की न्यू प्रिंस हेयर सैलून के नाम से दुकान है| रिजवान ने बताया कि चोरों ने शटर तोड़कर उसमे रखा इंवर्टर-बैट्री, कटिंग के विधुत उपकरण व 18 सौ रूपये की नकदी चोरी कर ली गयी| बीते पांच माह पूर्व भी इसी दुकान में चोरी हुई थी| जिसका कोई पता नही चला| घटना के सम्बन्ध में पांच माह पूर्व तहरीर भी दी गयी थी| लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया था| बीती रात हुई घटना में दुकानदार ने तहरीर दी|
घटना की सूचना मिलने पर घुमना चौकी इंचार्ज दिनेश भारती ने जाकर जाँच पड़ताल की| चौकी इंचार्ज ने बताया की जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|
कोतवाली के पीछे हेयर कटिंग की दुकान में फिर चोरी
RELATED ARTICLES