Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeCRIMEमासूम बच्ची को न्याय दिलाने को खड़े हुए भाजयुमो व सपा

मासूम बच्ची को न्याय दिलाने को खड़े हुए भाजयुमो व सपा

फर्रुखाबाद:अपनी ही सरकार में हुए मासूम बच्ची के साथ जघन्य कांड के आहत पुलिस की कार्यप्रणाली को देखकर भडक गये| उन्होंने एसपी कार्यालय पंहुचकर ज्ञापन सौपा और जल्द हैबान को गिरफ्तार करने की मांग की| भाजयुमो ने कहा की इस घटना में कोई राजनिति नही होनी चाहिए| हम सभी को पीड़ित परिवार का दर्द समझना चाहिए|
भाजयुमो नेता शिवम दुबे के नेतृत्व में तकरीबन एक दर्जन कार्यकर्ता एसपी अतुल शर्मा से मिलने पंहुचे| लेकिन उनके ना मिलने के बाद उनके कार्यालय में ही ज्ञापन सौप जल्द शमसाबाद थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी मासूम ढाई वर्ष की बच्ची के साथ किये गये हैवानियत को भी शर्मसार करने वाले अपराध पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की| साथ ही साथ मोर्चा ने जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने की मांग एसपी से की है|
इस दौरान शशांक शेखर मिश्रा, रानू दीक्षित, पवन मिश्रा,रानू राठौर, अंशु दुबे, शनि कटियार, आकाश तिवारी,राहुल उपाध्यय,पंकज पाल, आलोक राजपूत आदि रहे|
सपा जिलाध्यक्ष भी पीड़ित परिवार के मिले
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नदीम फारुखी भी पीड़िता के घर पंहुचे| उन्होने भी पुलिस की निष्क्रियता पर कड़ी निंदा की| साथ ही कहा की पूरी समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments