फर्रुखाबाद : दरगाह हुसैनिया मुजीबिया पर शुक्रवार को शाह अशफाक हुसैन मुजीबी का उर्स धूमधाम से मनाया गया| जिसमे अकीदतमंदों का दरगाह पर जमावड़ा लगा रहा|
मोहल्ला सूफी खां स्थित मरकजी दरगाह हुसैनिया मुजीबिया के तीसरे सज्जादा नशीन पीरे तरीकत हजरत सैयद शाह अशफाक हुसैन मुजीबी रज्जाकी का 23 वां सालाना उर्स मुबारक अकीदत के माहौल रहा| जिसमे कुल, फातेहा, चादरपोशी व लंगर के कार्यक्रम आयोजित किए गए। महफिले समां में दरगाही फनकार मुन्ना मेहरबान ताज और साथियों ने पाकीजा सूफियाना कलाम पेश किए।
अकीदतमंद जाति-धर्म, ऊंच-नीच, अमीरी-गरीबी की हद से बाहर निकलकर अकीदत व आस्था के सागर में डूबे रहे| मोहम्मद हसीन, असलम कुरैशी, हाजी मुन्ना वेलकम, असलम शेर खां, शीराज मुजीबी, असलम नवाब, करम शाह वारसी, सरदार मीर खां,मुतीबुल हुसैन मुजीबी, हाजी भोले, हस्सान मुजीबी, सरताज मुजीबी, चन्दा सलमानी आदि लोग मौजूद रहे।
सालाना उर्स में अकीदतमंदों का दरगाह पर जमावड़ा
RELATED ARTICLES