Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIME35 पेटी पंजाबी शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार,एक फरार

35 पेटी पंजाबी शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार,एक फरार

फर्रुखाबाद:पुलिस ने बुलेरों में जा रही 35 पेटी देशी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया| जबकि एक आरोपी चालक मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया|
पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने पुलिस लाइन में मीडिया को बताया कि शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की आईटीआई चौराहे के निकट एक बुलेरों में पंजाब से लायी गयी देशी शराब जा रही है| जिस पर स्वाट टीम प्रभारी रविन्द्र नाथ यादव व कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी करके गाड़ी को रोंक लिया| मौके से पुलिस ने नबावगंज के ग्राम बराकेशब निवासी राजीव शर्मा पुत्र महेश चन्द्र शर्मा,छोटे वाथम पुत्र सरदार को दबोच लिया| जबकि बुलेरो चालक अतुल यादव पत्र रामप्रकाश मौके से फरार हो गया| पुलिस ने बुलेरों में लदी 35 पेटी पंजाब से लायी गयी देशी शराब जिसमे लगभग 1575 पऊआ बरामद किये| एसपी ने बताया की पकड़े गये आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments