Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeCRIME15 बसों को किया सीज,हिरासत में आठ चालक-हेल्पर

15 बसों को किया सीज,हिरासत में आठ चालक-हेल्पर

फर्रुखाबाद: बीती रात पुलिस ने अभियान चलाकर 15 बसों को सीज कर दिया| उनके आठ चालक व हेल्परों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया| सीज की गयी बसों को पुलिस लाइन में खड़ा किया गया है|
पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के सख्त निर्देश के बाद आखिर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही कर दी| बीती रात यातायात प्रभारी देवेश कुमार ने शहर कोतवाली पुलिस के सहयोग से अभियान चलाया| इस दौरान उन्होंने थाना मऊदरवाजा के ग्राम बुढनपुर निवासी अमर सिंह, अमृतपुर के पिथनापुर निवासी कृष्ण कुमार, कायमगंज के दत्तु नगला निवासी ओमकार कठेरिया, जनपद हरदोई के पाली सितौली निवासी राजेश कुमार यादव, लोनार बरसुईया निवासी प्रदीप कुमार,पाली के नगला गनारी निवासी मदन पाल यादव, शहर कोतवाली क्षेत्र के नरकसा अम्बेडकर नगर निवासी अखिलेश यादव, हरसिंहपुर गोवा निवासी संतोष यादव को पुलिस सभी 15 बसों के साथ पुलिस लाइन ले गयी| जिसके बाद बसें पुलिस लाइन में छोडकर चालकों और हेल्परों को शहर कोतवाली में बैठा दिया गया|
एक साथ इतनी बड़ी संख्या में बसों पर की गयी कार्यवाही से बस माफियाओं में हडकंप है| वह किसी तरह बसों को पुलिस के चंगुल से छुड़ाने में लगे है| लेकिन उनकी दाल गलती नही दिख रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments