Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeCRIMEग्रामीणों का पैसा हड़पने में फिर सबालों के घेरे में बैंक

ग्रामीणों का पैसा हड़पने में फिर सबालों के घेरे में बैंक

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) पूर्व में भी कई ग्रामीणों के रूपये हड़प लेने के मामले में चर्चा में रही बैक पुन: सबालों के घेरे में आ गयी है| बैंक में मित्र व प्रबन्धक के खिलाफ पुन: तहरीर थाने में दी गयी है| पुलिस जाँच कर रही है|
थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में ग्राम हमीरपुर सोमबंशी निवासी संतराम पुत्र रामसनेही व नगरिया जबाहर निवासी विश्राम सिंह पुत्र चेतराम का खाता था| ग्रामीणों का आरोप है की उन्होंने बैंक से 7 फरवरी 2018 को दुकान हेतु लोंण कराया था| लेंकिन कागजात के दौरान बैंक मित्र ने पैसे निकालने वाले वाउचर पर हस्ताक्षर करा लिये थे| कहा था की बीमा के पैसे काट लेंगे| काफी समय के बाद उन्हें पता चला की बैंक मित्र जगजीत सिंह ने बैंक प्रबन्धक से मिली भगत करके रूपये अपने खाते में डाल लिये|
मामले में ग्रामीणों ने पुलिस को तहरीर दी | पुलिस जाँच में जुटी है|
थानाध्यक्ष अंगद सिंह ने बताया कि जाँच चल रही है| जाँच के बाद मुकदमा दर्ज किया जायेगा|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments