फर्रुखाबाद:नये सत्र के शुभारम्भ पर विधार्थी परिषद ने विधा की देवी माँ सरस्वती का पूजन कर नवीन कक्षाओं में जाने वाले छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की|
शहर के एनएकेपी व भारतीय डिग्री कालेज में विधार्थी परिषद के कार्यकर्ता पंहुचे| उन्होंने माॅ सरस्वती जी का पूजन किया।
भारतीय कालेज के प्राचार्य प्रो0 रमन प्रकाश सचान व एनएकेपी महाविद्यालय की प्रचार्य डा० शशिकरण सिंह ने कहा कि छात्राये प्रतिदिन माॅ सरस्वती की वंदना व पूजा करें। डॉ० आलोक बिहारी शुक्ला ने कहा कि विद्यार्थी परिषद प्रतिवर्ष नये सत्र की शुरुआत माॅ सरस्वती के पूजन के साथ आरम्भ करके छात्र-छात्रओं और शिक्षकों को नये सत्र की शुरुआत कराता है।
विद्यार्थी परिषद के सहमंत्री अभिषेक बाथम,जिला संयोजक आकाश वाजपेयी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये| इस दौरान प्रणव कुमार,शिवम शर्मा,रोहित शर्मा,शिवम कुशवाहा व चमन दुबे आदि मौजूद रहे।
नये सत्र पर विद्यार्थी परिषद ने किया सरस्वती पूजन
RELATED ARTICLES