फर्रुखाबाद:(शमसाबाद)थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी मासूम बच्ची के साथ हुई शर्मनाक घटना के बाद विरोधी पार्टी व सामाजिक संगठन सक्रिय हो गये है| वही सपा ने भी इस मामले पर कड़ा रूप इख्तियार किया है|
सपा जिलाध्यक्ष नदीम फारुखी ने घटना की कड़ी निंदा की| उन्होंने जिला महासचिव मंदीप यादव के नेतृत्व में एक जाँच कमेटी बना पीड़िता के घर भेजी| कमेटी ने जाँच कर रिपोर्ट पार्टी कार्यालय को सौप दी| जिलाध्यक्ष ने कहा कि मासूम के साथ हुई घटना से पूरी मानव जाति शर्मसार हुई है| पीड़ित परिवार को तत्काल न्याय और परिवार को सुरक्षा मिलनी चाहिए| सरकार और जिले की पुलिस बच्चियों की सुरक्षा करने में नाकाम साबित हुई है|
वही विश्व हिन्दू महासंघ के अविनाश दुबे, सौरभ शुक्ला आदि ने भी पीड़ित परिवार से भेट की और मौके से ही पुलिस अधिकारीयों से बात कर जल्द पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की| मनोज यादव,मनमोहन शुक्ला,राहुल दुबे,संजीव राठौर आदि कार्यकर्ता रहे|
नाबालिक बच्ची से हैबानियत ने लिया राजनैतिक रंग!
RELATED ARTICLES