फर्रुखाबाद: बीते लगभग दो दिन पूर्व गोदाम से चौकीदार को बंधक बनाकर तम्बाकू चोरी करने वाले चार चोरों को पुलिस ने तम्बाकू सहित दबोच लिया| चारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के कायमगंज वाईपास पर नखासे के निकट शहर कोतवाली के पुराना कोटा पार्चा निवासी मोहित बांगड़ी की गोदाम से चौकीदार को बंधक बनाकर 49 बोरे तम्बाकू चोरी कर ली थी| पुलिस ने नवाब बंगश के मकबरे के पास से ब्रजेश पुत्र बेदराम निवासी दहेलिया जसरथपुर एटा,देवराज शर्मा पुत्र ननकू लाल निवासी लाडमपुर दोयम मोहल्ला बाग़ शमशाबाद,रघुराज सिंह पुत्र रामेश्वर सिंह शाक्य निवासी कुदेसा अलीगंज एटा,भैय्यालाल पुत्र बृजलाल निवासी अलेपुर शमशाबाद को 27 बोरे चोरी की गयी तम्बाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया गया|
चोरी की 27 बोरा तम्बाकू सहित चार आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES