Tuesday, December 31, 2024
spot_img
HomeACCIDENTरोडवेज बस के नीचे आये पिता-पुत्र,चालक को भीड़ ने पीटा

रोडवेज बस के नीचे आये पिता-पुत्र,चालक को भीड़ ने पीटा

फर्रुखाबाद: बाइक की सर्विस कराने के लिये एजेंसी जा रहे पिता-पुत्र अचानक रोडबेज के नीचे आ गये| जिससे मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला| गुस्साई भीड़ ने चालक को जमकर पीट दिया|
थाना मेरापुर के ग्राम अचरा तकीपुर निवासी रामकृपाल अपने पुत्र के साथ बाइक से फर्रुखाबाद आ रहे थे| उन्हें अपनी बाइक की सर्विस करानी थी| वह जैसे ही शहर कोतवाली क्षेत्र के ठंडी सड़क पर लाल दरवाजे के निकट पंहुचे तो फर्रुखाबाद से शमसाबाद जा रही थी| अचानक बाइक व बस में भिंडत हो गयी| जिससे बाइक सबार पिता-पुत्र उसके नीचे आ गये| जिस पर आस-पास के लोग मौके पर आ गये| परिचालक मौके से खिसक गया| जबकि चालक कायमगंज निवासी को जमकर पीट दिया गया|
घटना की सूचना पर आईटीआई चौकी इंचार्ज संजीब मौर्य मौके पर आ गये| उन्होंने बस व चालक को कब्जे में ले लिया| चौकी इंचार्ज ने बताया की तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments