Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरोडबेज बस अड्डे पर अव्यवस्था देख डीएम खफा

रोडबेज बस अड्डे पर अव्यवस्था देख डीएम खफा

फर्रुखाबाद: निर्माणाधीन रोड बेज बस अड्डे पर अव्यवस्था देख जिलाधिकारी मोनिका रानी भड़क गयी| उन्होंने अधिकारीयों की जमकर क्लास लगा दी| साथ ही जल्द से जल्द व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिये|
गुरुवार शाम डीएम अपने अमले के साथ शहर के लाल दरवाजा स्थित रोडवेज बस अड्डे पंहुची| बस अड्डे पर दलदल देख भड़क गयी| उन्होंने एआरएम विनोद गंगवार की क्लास लगा दी| उन्होंने फर्श पर गिद्दी डलवाने के निर्देश दिये| इसके साथ ही उन्होंने रात में बेहतरीन प्रकाश व्यवस्था के लिये हाईलोजन लाइट लगाये जाने के भी निर्देश दिये|
उन्होंने बस अड्डे के सामने बनी अबैध दुकानों को भी तोड़ने के निर्देश दिये| साथ ही दुकान तोड़ने के लिये एक जिला एस्तरीय कमेटी बनाये जाने की बात कही| पानी की व्यवस्था के लिये हैण्डपाइप लगाने को कहा| बस अड्डे पर गंदगी देख भी डीएम का पारा चढ़ गया| निर्माणाधीन बस अड्डे के सम्बन्धित पत्रावलियों सहित अधिकारीयों को उन्होंने अपने कार्यालय में तलब भी किया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments