Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEना छात्रा बरामद हुई ना आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

ना छात्रा बरामद हुई ना आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

फर्रुखाबाद: महिला सुरक्षा के नाम पर बड़े-बड़े वादे करने वाली योगी सरकार की पुलिस महिलाओं को लेकर कितनी जागरूक है| इसका के नमूना आप देख रहे है| छात्रा के गायब होने का मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपी खुले घूम रहे है| मामले के सम्बन्ध में पीड़ित परिवार एसपी से मिला और बेटी को वापस लाने की गुहार लगायी|
मोहम्मदाबाद कोतवाली के एक मोहल्ला निवासी नबालिक छात्रा 31 मार्च को परीक्षा देने गयी थी| वापस घर न पहुचने पर परिजनों ने उसकी तलाश की| इस दौरान परिजनों को पता चला की पुत्री को गायब करने वाले मोहल्ले के लोग है जब पिता ने मुकदमा लिखने के लिये पुलिस को तहरीर तो पुलिस ने टरका दिया| तत्कालीन एसपी मृगेंद्र सिंह के आदेश पर कोतवाली ने पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया| गायब छात्रा के परिजनों का आरोप है की पुलिस ने आरोपियों से सांठ-गांठ कर ली है|
वह आरोपियों को पकड़ नही रही| उल्टा उन लोगों को धमकी दी जा रहा है| मायूस परिवार तेजतर्रार एसपी अतुल शर्मा के दरबार में पंहुचा| जंहा एसपी ने कार्यवाही का भरोसा दिया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments