Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEछात्रा के अपहरण की फर्जी सूचना पर दौड़ी पुलिस

छात्रा के अपहरण की फर्जी सूचना पर दौड़ी पुलिस

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) छात्रा का कई युवकों के द्वारा अपहरण कर लिये जाने की सूचना पर पुलिस तत्काल हरकत में आ गयी| पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की| लेकिन घटना फर्जी साबित हुई| पुलिस ने छात्रा को उसकी माँ के साथ घर भेज दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम तुसौर निवासी रामसनेही अपनी पत्नी ज्ञानादेवी के साथ थाने पंहुचे| उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी 20 वर्षीय पुत्री रूचि नगला हुसा विनय कुमार अवस्थी डिग्री कालेज में कागज जमा करने गयी थी| दोपहर के बाद उनके पास बेटी का फोन आया की चार लकड़ो ने उसे जबरन गाड़ी में पकड़ लिया और ले गये है| जानकारी देते-देते ज्ञानादेवी बेहोश हो गयी| बाद में उन्हें पानी डालकर होश में लाया गया|
छात्रा के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गयी| पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच की| पुलिस को तुसौर मोड़ ने निकट छात्रा परिजनों को मिल गयी| पुलिस ने छात्रा से जानकारी ली| बाद में छात्रा को उसके परिजनों को सौप दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments