Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSराजकुमार बने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

राजकुमार बने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

फर्रुखाबाद: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर शासन ने नये बीएसए की तैनाती कर दी है| वह जल्द चार्ज भी ले लेंगे|
पूर्व में हटाये गये विवादित बीएसए अनिल कुमार के बाद वर्तमान में खंड शिक्षा अधिकारी बेगीश गोयल के पास बीएसए का चार्ज था| लेकिन सांसद मुकेश राजपूत के दौरे के बाद मिली अनिमिताओं और गोलमाल के बाद कार्यवाही की तलवार बेगीश गोयल पर लटक रही थी|
बुधवार शाम आखिर जिले में शासन ने राजकुमार पंडित को बीएसए बनाया है|शासन ने सूची जारी की है| पूर्व में राजकुमार डायट रजलामई में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर भी रह चुके है| बेसिक शिक्षा कार्यालय लखनऊ से सम्बद्ध निदेशक दीवान सिंह यादव को फर्रुखाबाद के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का वरिष्ठ प्रवक्ता नियुक्त किया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments