फर्रुखाबाद:पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त छापेमारी करके अन्तर्जनपदीय वाहन लुटेरे गिरोह के आधा दर्जन बदमाश 7 बाइकों व एक डम्पर सहित दबोच लिया| एसपी ने पुलसी कर्मियों की पीठ ठोंकी|
एसपी अतुल शर्मा ने पुलिस लाइन सभागार में बताया कि मऊदरवाजा थाने के प्रभारी निरीक्षक दधिबल तिवारी व स्वाट टीम प्रभारी रवीन्द्र नाथ यादव को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में ग्राम गढिया रेलवे क्रासिगं के पास कुछ शातिर बदमाश इकट्ठा हुये है। जिस पर पुलिस ने देर रात घेराबंदी की| तो बदमाशों और पुलिस में मुठभेठ हो गयी| पुलिस ने मौके से आरोपी इटावा जनपद के चैबिया ठिसुआदेव निवासी शिवम उर्फ वीरपाल तथा इटावा के ही थाना सैफई मटियार निवासी उपदेश यादव को एक-एक 315 बोर के तमंचों व कुछ खोखे व कुछ जिन्दा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया|
बदमाशों के पास से पुलिस को मैनपुरी जिले के किशनी थाना क्षेत्र ने 28 जून को चालक को बधंक बनाकर बिना नम्बर वाला एक डम्पर व गौतम बुद्ध नगर के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र से उडाई गई अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की
एसपी अतुल शर्मा ने बताया कि कोतवाली फतेहगढ के प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक व स्वाट टीम प्रभारी रवीन्द्र नाथ यादव को सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र के गमा देवी मन्दिर के समीप कुछ अपराधी किसी योजना को लेकर खड़े है| पुलिस ने घेराबंदी कर मैनपुरी जनपद के थाना कुरावली नगला ऊसर निवासी साहब सिहं व कन्नौज तालग्राम के ग्राम मुड़िया निवासी कमलेश, मेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम ब्रहमपुरी निवासी विश्राम तथा मनोज को 2 अवैध देशी तमंचों तथा कुछ कारतूसो के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से तीन पल्सर बाइक व एक अपाचे तथा 2 हीरो होण्डां सहित आधा दर्जन बाइक बरामद की| पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने पुलिस टीम को 10000 रुपये का इनाम देने की घोषण की|