Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEखूनी खम्भे ने निगली बेजुबान की जान,आक्रोश में हंगामा

खूनी खम्भे ने निगली बेजुबान की जान,आक्रोश में हंगामा

फर्रुखाबाद: बिजली का खूनी खम्भा लगातार लगभग आधा दर्जन मबेशियो को अपना शिकार बना चुका है| बुधवार को पुन: बिजली खम्भे ने एक बैल की जान ले ली| जिससे आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर दिया|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम अमलापुर निवासी दशरथ बैलगाड़ी से कंडा बेचने के लिये नगला दाऊद गया था| मोहल्ले में मोबिन की परचून दुकान के निकट एक बिजली खम्भा लगा है|जिसमे करंट आता है| पूर्व में तकरीबन आधा दर्जन मबेशी मौत केमुंह में जा चुके है| बुधवार को दशरथ की बैलगाड़ी का बैल भी इसकी चपेट में आ गया| जिससे उसकी मौके पर तड़प-तड़प के मौत हो गयी|
जिससे बाद सभासद वार्ड नम्बर 24 निसार अंसारी ने फोन पर बिजली विभाग को सूचना दी| सूचना मिलने के काफी देर के बाद बिजली कटी|
लगातार शिकायत के बाद भी खम्भा ना हटने और बैल की मौत से लोग आक्रोशित हो गये| जिसके बाद उन्होंने जमकर हंगामा किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments