Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSलेखपालों के धरने से तहसीलो का कामकाज बाधित

लेखपालों के धरने से तहसीलो का कामकाज बाधित

फर्रुखाबाद:अपनी विभिन्य मांगो को लेकर तहसीलों पर लेखपाल धरना प्रदर्शन कर रहे है| 7 जुलाई तक चलेगा और 9 जुलाई को जिलामुखालय पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
तहसीलों पर प्रदर्शन कर रहे लेखपालों ने बताया कि वेतन उच्चीकरण,एसीपी विसंगति,पेशंन विसंगति,लेखपाल सेवा नियमावली में सशोधन एवं भत्तो में वृद्धि के सम्बन्ध में सम्यक विचार के बाद संस्तुति सहित राजस्व परिषद ने प्रस्ताव शासन को भेज दिया था शासनादेश जारी न होने की वजह से अगस्त सितम्बर 2016 में लेखपालों को आन्दोलन करना पड़ा था। इसके 21 सितम्बर 2016 को प्रमुख सचिव आदि सर्वोच्य अधिकरियों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री के साथ लेखपाल सघं के प्रतिनिधि मण्डल की वार्ता हुई।जिस पर 6 सुत्री माग पत्र पर सहमति बनी और सीघ्र ही यमाधान के निद्र्र्रेश दिये गये थे। पर सरकार ने वादा खिलापी की । नई सरकार गठन 11 अप्रैल 2017 को लेखपालों के प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री से भेट की और समस्याओं से अवगत कराया था। आश्वासन मिलने के बाद भी आजतक शासन से अपेक्षित प्रणाम नही निकले। मुख्यमंत्री को फरवरी 2018 में समस्या से अवगत कराया इसके बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। लेखपालों का कहना है 6 व 11 जून को नोटिस भी दिया गया।
लेकिन फिर उदासीनता बरती जा रही है धरने पर सघं के अध्यक्ष श्याम बाबू श्रीवास्तव अवनीश शाक्य,नरेन्द्र सिहं यादव,रमेश कुमार,विजय कुमार,हरमुख पाल रामानन्द शर्मा सहित आधा सैकड़ा लेखपाल मौजूद रहे। अमृतपुर तहसील में अध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया| कायमगंज में भी धरना प्रदर्शन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments