Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEसुहागरात की सेज पर नही दूल्हा जायेगा जेल

सुहागरात की सेज पर नही दूल्हा जायेगा जेल

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) पूर्व में प्रेमिका के साथ रंगरेलियाँ मनाने वाले युवक को पुलिस ने प्रेमिका की शिकायत पर आखिर युवक की बारात वापस आते ही दबोच लिया| पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में मुकदमा भी दर्ज किया है| वही आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया|
कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस को तहरीर दी| जिसमे कहा की बीते 10 वर्षों से उसका प्रेमी मोनिम पुत्र आसिफ उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध मनाता आ रहा था| वह शादी करने का झांसा देता था| दस वर्ष गुजर जाने के बाद भी उसने विवाह नही किया| बल्कि प्रेमी से दूसरी शादी कर ली| जब यह बात उसकी प्रेमिका को पता चली तो उसने कोतवाली पुलिस को अवगत कराया| उसने एसपी से भी भेट की| एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|
उधर युवक ने जनपद कन्नौज के गुरसहायगंज से एक युवती से विवाह कर लिया| यह जानकारी होने से युवती पुन: कोतवाली आयी और हंगामा कर दिया| जिसके बाद पुलिस ने युवक के घर से तीन को हिरासत में ले लिया| मंगलवार को दोपहर जैसे ही युवक अपनी दुल्हन लेकर आया तो तत्काल पुलिस उसे थाने ले गयी| थाने में पुलिस ने युवती को मेडिकल कराने के लिये भेजा| जबकि युवती को देखकर उसके प्रेमी ने युवती के पैर कोतवाली में पकड़ लिये| लेकिन युवती किसी कीमत पर मानने को तैयार नही थी|
प्रभारी निरीक्षक जसबंत सिंह ने बताया की आरोपी दुल्हे को गिरफ्तार किया गया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments