Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEचौकीदार को बंधक बनाकर 49 बोरे तम्बाकू चोरी

चौकीदार को बंधक बनाकर 49 बोरे तम्बाकू चोरी

फर्रुखाबाद: बीती रात चोरों ने चौकीदार को बंधक बनाकर लाखो रूपये का तम्बाकू चोरी कर लिया| घटना के सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर दी गयी| पुलिस जाँच कर रही है|
शहर कोतवाली के पुराना कोठा पार्चा निवासी मोहित बागड़ी पुत्र परम् प्रकाश का थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के कायमगंज बाईपास पर पशु बाजार के निकट तम्बाकू की गोदाम है| जिस पर दीनदयाल बाग़ निवासी गयादीन चौकीदार के पद पर कार्यरत है| बीती रात गयादीन गोदाम के भीतर था| चोर गोदाम की दीवार फांदकर भीतर आ गये| उन्होंने गयादीन को बंधक बना दिया| तकरीबन आधा दर्जन चोर बताये गये जिन्होंने चार पहिया वाहन से गोदाम में रखी 49 तम्बाकू की बोरी चोरी कर ले गये|
एक बोरी का वजन लगभग 45 किलो था| घटना के सम्बन्ध में चौकीदार ने फोन पर सूचना दी| गोदाम मालिक मोहित ने पुलिस को तहरीर दी| पुलिस जाँच कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments