Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEथाने के सामने अपाचे सबार बदमाशों ने दम्पत्ति को लूटा

थाने के सामने अपाचे सबार बदमाशों ने दम्पत्ति को लूटा

फर्रुखाबाद:(राजेपुर)थाने के ठीक सामने से गुजर रहे बाइक सबार दम्पत्ति को अपाचे सबार बदमाशों ने लूट लिया और फरार हो गये| पुलिस ने उनका पीछा भी किया लेकिन कोई पता नही चला|
जनपद हरदोई के रूपापुर रघुनाथपुर निवासी दीपू अपनी पत्नी शिल्पी के साथ थाना अमृतपुर के ग्राम राजपुर आये थे| जंहा से वह बाइक से वापस जा रहे थे| अमृतपुर थाने के निकट आये अपाचे सबार बदमाशों ने अचानक महिला की पर्स पर झपट्टा मारा| जिससे दम्पत्ति गिर गये| बदमाश पर्स लूटकर राजेपुर की तरफ फरार हो गये| घटना की सूचना दम्पत्ति ने थाना पुलिस को दी| पुलिस को उन्होंने बताया की पर्स में एक मंगल सूत्र, पायल व कुंडल थे| जिन्हें बदमाश लूट कर फरार हो गये|
घटना की सूचना पर थाने के दरोगा हेमंत कुमार फ़ोर्स के साथ महिला को जीप से लेकर बदमाशों का पीछा किया| उन्होंने राजेपुर क्षेत्र के इटावा-बरेली हाई पर निबिया के निकट तक पीछा किया| लेकिन बदमाश हाथ नही लगे| दरोगा बसंत कुमार ने बताया की जाँच की जा रही है| तहरीर के आधार पर कार्यवाही होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments