Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEआधा दर्जन घरों के ताले तोड़कर नकदी-जेबरात साफ

आधा दर्जन घरों के ताले तोड़कर नकदी-जेबरात साफ

फर्रुखाबाद:(मेरापुर)पुलिस द्वारा दर्जनों अपराधियों की धर पकड़ और कई को मुठभेड़ में जख्मी कर जेल भेजा| लेकिन इसके बाद भी अपराधों पर लगाम नही लग रहा है| बीती रात चोरों ने एक साथ आधा दर्जन घरों के ताले तोड़कर नकदी जेबरात चोरी कर लिये| पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|
थाना क्षेत्र के ग्राम पुनपालपुर निवासी मुकेश राजपूत के घर चोरों ने नकब लगाकर कमरे में रखी तोड़कर लगभग 46 हजार रुपये व 70 हजार के जेबरात चोरी कर लिये| इसके बाद चोरों ने गांवके ही विश्राम राजपूत के घर के मेंण गेट की कुंडी तोड़ दी| चोरों ने घर में रहे लगभग आठ हजार रूपये और जेबरात चोरी कर लिये| वही पास के ही मुलायम सिंह के घर कुंडी तोड़ने के दौरान हुई आवाज से परिजन जाग गये|
पड़ोस के गाँव नगला कोठी निवासी शेर सिंह यादव के गेट का ताला चोरों ने तोड़ दिया| यंहा से लगभग एक लाख के जेबरात चोरी किये गये| गांव के ही ख़ुशीराम व शीशराम के घर के भी ताले तोड़कर घटना को अंजाम दिया गया| आधा दर्जन चोरी की घटना होने से पुलिस की पैरो की जमीन खिसक गयी|
प्रभारी निरीक्षक सुनीत चौहान ने बताया की जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही की जाएगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments