Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS48 घंटे काम बंद करेंगे रोडबेज कर्मी

48 घंटे काम बंद करेंगे रोडबेज कर्मी

फर्रुखाबाद: रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के नेतृत्व में सरकार व शासन के खिलाफ मोर्चा-बंदी करने के लिये रणनीति बनायी है|संगठन तीन दिन लगातार प्रदर्शन करेगा|
फतेहगढ़ रोडबेज बस स्टेशन पर रोडबेज कर्मी एकत्रित हुए| उन्होंने अपनी पांच सूत्रीय मांगो पर सरकार द्वारा कोई कार्यवाही ना होने से 48 घंटे काम बंद करने की रणनीति बनायी| इसमे हड़ताल, चक्काजाम आदि प्रदर्शन होगे| बैठक में सभी ने एक सुर में आन्दोलन की राह पकड़ने की बात कही| आन्दोलन को प्रदेश नेतृत्व आवाहन पर किया जायेगा| रोडबेज कर्मी नेताओं ने कहा कि 4,5 व 7 जुलाई को प्रदर्शन किया जायेगा|
इस दौरान योगेन्द्र प्रकाश सक्सेना, ज्ञान प्रकाश पाठक,पंकज कुमार वर्मा, अनूप कुमार, संदीप गंगवार, राजीव कुमार मिश्रा आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments