फर्रुखाबाद: रविवार को सम्पन्न हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के चुनाव में डॉ० गौरव को अध्यक्ष व नरेंद्र को महामंत्री चुना गया|
लोहिया अस्पताल आयु बिंग में चुनाव कार्यवाहक जिलाध्यक्ष डॉ० पुनीत पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ| जिसमे डॉ० गौरव कुमार को अध्यक्ष, नरेंद्र मिश्रा को महामंत्री, डॉ० पुनीत पाण्डेय को कोषाध्यक्ष, संम्प्रेक्षक अंकित दीक्षित, अभिषेक वाजपेयी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष , प्रान्जुल तिवारी उपाध्यक्ष, राखी को भी उपाध्यक्ष बनाया गया| राखी,अजीत, रेनू मिश्रा, अमित कटियार को संगठन मंत्री बनाया गया| संजय वाथम को महासचिव, साबिर हुसैन को मीडिया प्रभारी बनाया गया|
प्रदीप कुमार को संयुक्त मंत्री, वही गौरव मिश्रा, विनय मिश्रा. शिवम मिश्रा, सरिता पाल, अवधेश मिश्रा व राजीव कुमार को सचिव बनाया गया है|
स्वास्थ्य संबिदा कर्मचारी संघ के गौरव अध्यक्ष,नरेंद्र महामंत्री बने
RELATED ARTICLES