फर्रुखाबाद: योगी सरकार की मंशा को उनके कारिंदे किस तरह से पलीता लगाने में लगे है उसका एक ताजा नमूना देखने को मिला| जब सूबे की सरकार में कई विभागों के मंत्री का काफिला गुजरा तो वह सड़क पूर्व से दुरस्त करने का किसी भी अफसर ने विचार नही किया|
प्रदेश सरकार में बेसिक,उच्च,प्राविधिक एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह का काफिला आलू मंडी रोड से जाना था यह पूर्व में ही तय हो गया था| आलू मंडी रोड पर सिंह बहिनी कालोनी के निकट मुख्य मार्ग पर पानी निकासी कली कोई व्यवस्था नही है| जिससे मुख्य सड़क पर पानी भर गया है और सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढा हो गया है|
प्रशासनिक अधिकारीयों को पता था की मंत्री का काफिला इस मार्ग से गुजरेगा| यह उस सरकार के मंत्री है जिसके सीएम प्रदेश की सडकों को गड्ढा मुक्त बनाने का प्रयास कर रहे है| लेकिन इसके बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई और मंत्री उसी जल भराव और टूटी सड़क से होकर गुजरे| सोमबार से विधालय गर्मी की छुट्टियों के बाद खुल रहे है| जिससे आने-जाने वाले छात्रों को काफी मुश्किल का सामान करना पड़ेगा|
गड्ढा युक्त सड़क व जलभराव से गुजर गया सरकार का काफिला
RELATED ARTICLES