फर्रुखाबाद:बीएसए कार्यालय में बीते दिनों से गायब चल रहे काले कारनामो के रजिस्टर के मामले में प्रभारी बीएसए बेगीश गोयल की मंत्री ने जमकर क्लास लगा दी| वही यह भी चर्चा है कि मंत्री ने कार्यवाही करने के लिये भी कहा है| जिससे कई पर तलवार लटकने की सम्भावना बनी है|
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह मेधावी छात्र सम्मान कार्यक्रम को समाप्त कर फतेहगढ़ के निरीक्षण भवन पंहुचे| जंहा उन्होंने भोजन किया| लेकिन जब तक उनके कर्मचरियों के भोजन करने का समय आया तो भोजन समाप्त हो गया| इस पर मंत्री के निजी सचिव ने प्रभारी बीएसए बेगीश गोयल को बुलाया और उनसे भोजन के बारे में जानकारी ली| जिस पर प्रभारी बीएसए ने कहा की भोजन की व्यवस्था उनकी नही बल्कि खुद सांसद की थी| इस पर निजी सचिव भड़क गये| उन्होंने बेगीश गोयल की जमकर क्लास लगा दी|
जानकारी जब भीतर सांसद मुकेश राजपूत के साथ बैठे मंत्री को हुई तो उन्होंने प्रभारी बीएसए को तलब कर लिया| जिसके बाद मंत्री ने बेगीश गोयल को जमकर लताड़ा|कुछ देर के बाद मंत्री ने कमरा बंद कर बीएसए की क्लास लगा दी| सूत्रों की माने तो मंत्री के सामने बीएसए कार्यालय की मिली भगत से गायब काले कारनामो के रजिस्टर में हुये फर्जीवाड़ा का पता चला तो उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की| खबर तो यह भी है की मंत्री ने कार्यवाही की संकेत दिये है| यदि कार्यवाही हुई तो कई पर गाज गिर सकती है|
मंत्री के साथ नही रहे प्रोटोकॉल अधिकारी
कई विभागों के राज्य मंत्री होने के बाद भी जनपद में मंत्री के आने के बाद से जिले का कोई आला अधिकारी उनके साथ प्रोटोकॉल में नही दिखा| कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब मंत्री निरीक्षण भवन में पंहुचे तो उन्होंने आखिर पूंछ लिया की प्रोटोकॉल अखिकारी कौन है लेकिन कोई जबाब नही मिला| केबल प्रभारी बीएसए मौजूद थे| कुछ देर के बाद प्रभारी डीआईओएस मीना यादव मौके पर पंहुची और बाहर से ही वापस हो गयी|
गायब रजिस्टर मामले में मंत्री ने दिये कार्यवाही के संकेत!
RELATED ARTICLES