Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEव्यापारी नेता को जरी श्रेणी में मिला पुरुस्कार

व्यापारी नेता को जरी श्रेणी में मिला पुरुस्कार

फर्रुखाबाद: व्यापारी नेता को लघु उद्योग एवं उद्यमी प्रोत्साहन निदेशालय यूपी द्वारा प्रादेशिक लघु उद्यमी पुरुस्कार एवं विशिष्ठ हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरुस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया गया| जिसके बाद उनका नगर के व्यापारी नेता ने भी स्वागत किया|
बीते दिन कानपुर मे विभाग के माध्यम से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया| जिसमे मंत्री सत्यदेव पचौरी ने व्यापारी नेता अतीक अहमद को जरी श्रेणी में विशेष गुणवत्ता लाने के चलते 25 हजार रूपये की चेक व ट्राफी, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया| जिसके बाद 28 जून को व्यापारियों ने शहर के ठंडी सड़क पर जिला उधोग केंद्र पर एकत्रित होकर सम्मान समारोह आयोजित किया|
इस दौरान यूपी व्यापार उद्योग व्यापर मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष इस्लाम चौधरी, मनोज मिश्रा, पुन्नी शुक्ला, हसीन अहमद, प्रमोद जैन, मुजफ्फर रहमानी, अतीक अहमद राकेश अग्रवाल आदि रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments