फर्रुखाबाद:सेन्ट्रल जेल व जिला जेल में जिला जज,सीजेएम,डीएम मोनिका रानी,एसपी अतुल शर्मा ने निरीक्षण किया| जिसमे कई जगहों पर अधिकारियों ओ खामियां मिली| जिन्हें जल्द दुरस्त करने के निर्देश दिये गये|
अधिकारी ने जेलों में पंहुच बंदियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना| जेलो के अंदर अस्पताल बैरक व भोजनालय का निरीक्षण किया बंदियों ने अपनी अपनी परेशानियां लिखित रूप में दी जैसे अस्पताल में सही इलाज न मिल पाना डॉक्टर अपनी मर्जी से इलाज करते है।जबतक जेल से रिफर नही किया जाता जबतक बीमारी नासूर न बन जाये उसी बजह से ज्यादातर कैदी व बन्दी कम उम्र में ही दम तोड़ देते है।लेकिन लाख शिकायत करने के बाबजूद कोई कार्यवाही नही होती है। वही बैरकों में नियमित सफाई ना होने से भी अधिकारी खफा हो गये|
पहली बार अधिकारियों ने बन्दियों से लिखित शिकायत अपने हाथ मे ली।सभी अधिकारियों के निरीक्षण के बाद एसपी अतुल शर्मा ने कहा कि दोनों जेलो का बारीकी से निरीक्षण किया जिसमें बहुत सी कमियां पाई गई है।जिनको लेकर जिला प्रसाशन की तरफ से कठोर कदम उठाये जाएंगे जिससे जेल में बंद किसी भी बन्दी को गम्भीर बीमारी से बचाया जा सके। डीआईजी जेल वीपी त्रिपाठी आदि रहे|