Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसांसद के छापा मारते ही लिपिक व काले कारनामों का रजिस्टर गायब

सांसद के छापा मारते ही लिपिक व काले कारनामों का रजिस्टर गायब

फर्रुखाबाद: बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार किस तरह हावी है इसका तो सभी को पता है| लेकिन अपन चार्ज से हटने के बाद भी अधिकारी भ्रष्टाचार करने से बाज नही आ रहे है| सांसद मुकेश राजपूत ने बीएसए कार्यालय में जाकर अभिलेख चेक किये | तो उन्हें भारी गोलमाल नजर आया | उन्होंने काले कारनामों को करने वाला एक रजिस्टर मांग तो बाबू व रजिस्टर ही गायब हो गये| जिस पर सांसद ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की | इसके साथ ही कुछ अभिलेखों की फोटो कांपी कराकर वह अपने साथ ले गये| उसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी से भेट की|
सांसद मुकेश राजपूत ने फ़तेहगढ़ के बीएसए कार्यालय जाकर छापेमारी की| उन्होंने बीएसए बेगीश गोयल के कार्यालय में बैठकर डिस्पैच रजिस्टर मांगे| जिस पर बीएसए बेगीश गोयल ने उन्हें 20 जून से शुरू किया गया रजिस्टर ही दिखाया| जब उस रजिस्टर का अबलोकन सांसद ने किया तो उसमे कई अनिमिताओं को देखकर सांसद भड़क गये| उन्होंने बीएसए की क्लास लगा दी| इसके बाद उन्होंने 20 जून से पूर्व वाला रजिस्टर माँगा तो उन्हें बताया गया कि वह रजिस्टर लिपिक अरुण सक्सेना के पास है लेकिन वह छुट्टी पर है |
सांसद ने उपस्थित रजिस्टर देखा तो पता चला की छुट्टी पर होने के बाद भी अरुण सक्सेना के हस्ताक्षर मिले| काफी प्रयास के बाद भी सांसद को वह रजिस्टर उपलब्ध नही कराया गया| अरुण सक्सेना सांसद के साथ आये रमेश राजपूत को दिखाई पड़े | जब उन्होंने आबाज दी तो वह मौके से खिसक गये| सांसद ने एसएसए रजिस्टर भी चेक किया| इसके बाद उन्होंने नगर शिक्षा अधिकारी सोमवीर सिंह के कमरे में जाकर निरीक्षण किया| उनके भी डिस्पैच रजिस्टर में गडबडी मिली | तो सांसद ने लिखित रूप से रजिस्टर में आपत्ति दर्ज करायी|
इसके साथ ही उन्होंने व्लाक संस्थान केंद्र बढ़पुर व जिला परियोजना कार्यालय भी देखा| व्लाक संसाधन केंद्र में सांसद को अखिलेश सरकार के समय के हजारों बैग आदि भरे मिले | जिस पर सांसद को बताया गया कि पूरे जिले में लगभग एक लाख बैग भरे है| जिनका योगी सरकार बनने के बाद वितरण नही हो सका|
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व बीएसए अनिल कुमार चार्ज छोड़ने के बाद भी नगर में डटे है| पुराना डिस्पैच रजिस्टर उन्ही के पास है और वह उसमे बड़े पैमाने पर रकम बसूली करने में विभागीय लोगों की मिली भगत से लगे हुये है| सांसद ने बीएसए कार्यालय के बाद जिलाधिकारी मोनिका रानी से भेट की| सांसद ने बताया कि बड़ी गडबडी मिली है| इसकी जाँच के लिये अधिकारीयों को निर्देशित किया जायेगा| जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments