Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEअधिकारियों से नोकझोंक के बीच हटा अतिक्रमण

अधिकारियों से नोकझोंक के बीच हटा अतिक्रमण

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) पुलिस व प्रशासन से नोकझोंक के बीच कस्बे का अतिक्रमण हटाया गया| विवाद करने के दौरान एक दुकानदार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया|
एसडीएम सदर अजीत सिंह व सीओ मोहम्मदाबाद अखिलेश राय के नेतृत्व में कस्बे के कोतवाली से बैंक ऑफ इंडिया तक नाले के आगे किये गये अतिक्रमण हो हटाया गया| मोहम्मदाबाद चौराहे पर चौरसिया मिष्ठान भंडार के मालिक अशोक चौरसिया का चबूतरा हटाने के लिये जैसे ही जेसीबी पंहुची तो वह जेसीबी के सामने खड़े हो गये| जिसके बाद पुलिस ने उसे हटाकर अतिक्रमण हटवाया| इसके बाद राम लीला मैदान के निकट बने गाँधी चबूतरा के निकट गंगाराम अतिक्रमण किये थे| उन्होंने भी विरोध किया लेकिन पुलिस के सामने एक नही चली|
वही बैंक बैंक ऑफ इंडिया के निकट अतिक्रमण किये भूरे सक्सेना ने भी अतिक्रमण हटाने पर विवाद हो गया| भूरे ने जमकर हंगामा किया| जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया| प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments