Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeCRIMEमुठभेड़ में एक सिपाही व संकिसा लूट के आरोपी बदमाश के लगी...

मुठभेड़ में एक सिपाही व संकिसा लूट के आरोपी बदमाश के लगी गोली

फर्रुखाबाद:पुलिस व बदमाशों में लगातार मुठभेड़ होने का सिलसिला जारी है| मंगलवार को पुन: बदमाशों व पुलिस में मुठभेड़ हुई| जिसमे पुलिस का सिपाही व एक बदमाश जख्मी हो गया| बदमाश को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है|
बीती रात थाना मेरापुर के प्रभारी निरीक्षक सुदीप मिश्रा व स्वाट टीम फ़ोर्स के साथ गणेशपुर चौराहे पर बीती देर रात वाहन चेकिंग कर रहे थे| उसी दौरान उन्हें एक पिकअप आती दिखी| पुलिस के अनुसार जब उन्होंने उसे रोंकने के लिए कहा तो वह अचरा रोड की तरफ भाग खड़ा हुआ| पुलिस टीम ने जब उसका पीछा किया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी| फायरिंग होने से गोली आरोपी बदमाश शमशेर बंजारा निवासी रिचपुरा कुराऊली मैनपुरी के पैर में गोली लगने से जख्मी हो गया| वही स्वाट टीम का सिपाही विनय सिंह भी जख्मी हुआ है|
घटना के बाद पुलिस दोनों को सीएससी मोहम्मदाबाद ले गयी| जंहा से बंजारा को देर रात लोहिया अस्पताल भेज भर्ती कराया गया|
पुलिस को बदमाश के पास से एक तमंचा, तीन खोखा व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है| वही संकिसा लूट के 4500 सौ रूपये भी बरामद हुए है| पुलिस ने चोरी की पिकअप भी बरामद की है|
प्रभारी निरीक्षक सुदीप मिश्रा ने बताया की शमशेर बंजारा संकिसा लूट में आरोपी था| उसका साथी करु पुत्र डिप्टी मौके से फरार हो गया| घायल बदमाश पर लूट,डकैती, गैंगेस्टर आदि के 10 मुकदमे विभिन्य जनपदों में है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments