फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) जाम लगाने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया| जबकि पूर्व चेयरमैंन सहित अन्य की तलाश की जा रही है|
कोतवाली क्षेत्र के रोहिला निवासी 75 वर्षीय सुखबासी श्रीवास्तव की गाड़ी से कुचलकर मौत हो गयी थी| जिससे खफा सुखवासी के परिजनों ने रोहिला चौराहे पर जाम लगा दिया था| जिसके बाद पुलिस ने पूर्व चेयरमैंन अशोक कुमार यादव ललुआ सहित 25 लोगों को नामजद व 25 अज्ञात के खिलाफ विभिन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया|
पुलिस ने मोहम्मदाबादआ अंग्रेजी ठेका के सामने निवासी आनन्द कुमार पुत्र भूरेलाल हलवाई, धर्मेन्द्र उर्फ़ देवेन्द्र पुत्र रविदास दिवाकर निवासी रविदास नगर रोहिला, पदम सिंह निवासी गंगानगर रोहिला को गिरफ्तार कर लिया| पुलिस के अनुसार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है|
हाई-वे जाम करने में तीन आरोपी गिरफ्तार,पूर्व चेयरमैंन की तलाश
RELATED ARTICLES