फर्रुखाबाद: छत से गिरकर गम्भीर रूप से जख्मी हुये युवक की उपचार के लिये जाते समय दर्दनाक मौत हो गयी|
थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम मिल्कमौज मुल्ला निवासी 35 वर्षीय देवेन्द्र सिंह पुत्र हेमराज दिल्ली में नौकरी करता है| बीते दस दिन पूर्व 14 जून को वह अपने गाँव आया था| बीते दिन सुबह अचानक वह छत से गिर गया| जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया| उसके भाई समरपाल में उनका निजी अस्पताल में इलाज करा दिया|
लेकिन हालत में सुधार ना होने पर उनकी पत्नी दीप्ती व भाई समरपाल ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| जंहा डॉ० प्रदीप ने उन्हें सैफई के लिये रिफर कर दिया गया| सैफई ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गयी| माँ फूलश्री व पत्नी दीप्ती का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
छत से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत
RELATED ARTICLES