फर्ररूखाबाद:(कंपिल) कथा वाचक की पत्नी मायके जाने की कहकर प्रेमी से साथ रफूचक्कर हो गयी| घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|
थाना क्षेत्र के एक ग्राम निवासी कथा वाचक ने पुलिस को तहरीर दी| पुलिस को दी गयी तहरीर में कथा वाचक ने बताया की उसका कथा कार्यक्रम बीते 12 मई 2018 को थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के एक गाँव में चल रहा था| बीते 16 मई 2018 को उसकी पत्नी जेबरात आदि लेकर घर से चली गयी| कथा वाचक ने पड़ोस के ही एक गाँव निवासी एक युवक के खिलाफ तहरीर दी है| पुलिस जाँच कर रही है|
कथा वाचक की पत्नी प्रेमी के साथ फरार
RELATED ARTICLES