फर्रुखाबाद: इटावा-बरेली हाई-वे पर पेट्रोल लेने जा रही मेडिकल संचालक की कार में आग लग गयी| जिससे पूरी कार कुछ देर में ही जलकर राख हो गयी| दमकल ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आवास विकास निवासी अभिषेक त्रिपाठी पुत्र नरेंद्र त्रिपाठी की कार उनका चालक लेकर ग्राम विजाधरपुर के निकट स्थित रिलायन्स पेट्रोल पम्प से पेट्रोल लेने जा रहा था| हाई-वे पर वृद्धाश्रम को जाने वाले रास्ते के सामने अचानक कार में आग लग गयी| जिससे भगदड़ मच गयी| स्थानीय लोगों की मदद से कार सबार लोगों को बाहर निकाल गया|
मौके पर मौजूद लोगों ने दमकल को फोन कर दिया| कुछ देर के बाद दमकल मौके पर आ गयी| उसने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया| बताया गया कि गाड़ी बीते नबम्बर महीने में ही खरीदी गयी थी| कार मालिक अभिषेक त्रिपाठी अपना एक अस्पताल चलाते है|
हाई-वे पर अस्पताल संचालक की कार में लगी आग
RELATED ARTICLES