Thursday, January 2, 2025
spot_img
HomeACCIDENTपूर्व सपा जिलाध्यक्ष की गाड़ी से कुचलकर ग्रामीण की मौत पर लगाया...

पूर्व सपा जिलाध्यक्ष की गाड़ी से कुचलकर ग्रामीण की मौत पर लगाया जाम

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) साइकिल से विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे ग्रामीण की सपा के एक पूर्व जिलाध्यक्ष की गाड़ी से कुचलकर मौत हो गयी| पुलिस को तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने अज्ञात गाडी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया| जिससे आक्रोशित होकर परिजनों ने इटावा-बरेली हाई-वे पर जाम लगा दिया| बाद में अधिकरियों ने पंहुचकर समझाकर जाम खुलवाया|
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम रोहिला निवासी 75 वर्षीय सुखबासी श्रीवास्तव बीती रात साइकिल पर सबार होकर चन्देल गेस्ट हाउस में अपने रिश्तेदार श्यामबहादुर की पुत्री के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे| सुखबासी के पुत्र आत्माराम के अनुसार उन्हें सपा के एक पूर्व जिलाध्यक्ष की गाड़ी ने कुचल दिया| जिससे उनकी मौत हो गयी| जिसके बाद आत्माराम ने रात में ही पुलिस को तहरीर दी| पुलिस ने अज्ञात गाड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|
जिससे परिजन आक्रोशित हो गये| रविवार को सुबह परिजनों ने रोहिला चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया| मृताक्की पत्नी सरला देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| जिसके बाद तकरीबन एक घंटे तक हाई-वे जाम रहा| बाद में सीओ मोहम्मदाबाद अखिलेश राय,एसडीएम सदर अजीत सिंह फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया| साथ ही उचित कार्यवाही करने को कहा| चेयरमैंन हरीश कुमार भी रहे| पुलिस ने गाड़ी कब्जे में ले ली|
एसडीएम ने बताया की लेखपाल से मृतक का सर्वे कराया मुआवजा के लिए शासन को लिखा जायेगा| जल्द परिजनों को मुआवजा मिलेगा|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments