अब मोबाइल नंबर की तरह बदलें बीमा कंपनी

Uncategorized

अगर आपने भी अपना या अपने परिवार का बीमा कराया है तो आपके लिए अच्छी खबर है। बीमा रेगुलेटर इरडा ने एक जुलाई से स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों के लिए पोर्टिब्लिटी सेवा शुरु करने को हरी झंडी दे दी है।

अगर आपने हेल्थ इंश्योरेंस करवाया है और आप अपनी कंपनी की सेवा से खुश नहीं है तो आप भी एक जुलाई से मौजूदा शर्तों के आधार पर अपनी कंपनी बदल सकते हैं इसमें आपका पॉलिसी नंबर वही रहेगा सिर्फ कंपनी बदल जाएगी।

इरडा के मुताबिक नई कंपनियां कम से कम पूर्व कंपनियों द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बराबर कवर उपलब्ध कराएंगी। इस से उन लोगों को खासा फायदा होगा जिनकी पॉलिसी में कुछ खास बिमारियों का कवर नहीं होता लेकिन मजबूरी के कारण वो उससे जुड़े रहते हैं।

मोबाइल पोर्टेब्लिटी के बाद बीमा पोर्टेब्लिटी से ग्राहकों को काफी फायदा होगा लेकिन बीमा नियामक इरडा ने बीमा पोर्टेब्लिटी केवल स्वास्थ्य बीमा में ही लागू की है बाद में इसे दूसरी पॉलिसियों में भी लागू किया जा सकता है।