बीएसए कार्यालय के फेरबदल में पालीवाल पैदल

Corruption EDUCATION NEWS FARRUKHABAD NEWS

फर्रंखाबाद, 10 फरवरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा कौशल किशोर ने कार्यालय में लिपिकों के पटलों में व्यापक फेरबदल कर दिया है। इस उलट फेर में काफी समय से मलाईदार पटल संभाले लिपिक संजय पालीवाल बेचारे पैदल हो गये हैं। उनके पास अब ले दे कर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति का ही काम शेष बचा है।

तत्कालीन और वर्तमान में निलंबित बेसिक शिक्षा अधिकारी राम सागर पति त्रिपाठी के काफी करीबी रहे लिपिक संजय पालीवाल को बेसिक शिक्षा विभाग में हुए पटल परिवर्तन सबसे अधिक नुकसान हुआ है। बीएसए डा किशोर ने श्री पालीवाल के पास से शिक्षकों के स्थानांतरण, समायोजन व प्रोन्नति का कार्य अब अपने स्टेनो राजीव यादव को सौंप दी है। एक अन्य लिपिक मनोज श्रीवास्तव के पास से सर्व शिक्षा अभियान का काम लेकर ब्रहम देव मिश्रा को सौंपा गया है। प्राथमिक विद्यालयों की मान्यता का कार्य श्री श्रीवास्तव से हटा कर मुकेश मिश्रा को दिया बया है।