Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEदो घरों के ताले तोड़कर लाखो के नकदी व जेबरात चोरी

दो घरों के ताले तोड़कर लाखो के नकदी व जेबरात चोरी

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बीती रात चोरों ने दो घरों को अपना निशान बनाया और लाखो के नकदी व जेबरात चोरी कर लिये| घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने जाँच पड़ताल की|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खिमसेपुर निवासी सुन्दर सिंह के घर के पीछे से बल्ली लगाकर चढ़ गये| छत पर सुंदर का पुत्र अमित व पुत्रबधू अंजू सो रहे थे| सुन्दर अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर जानवरों के निकट सो रहे थे|चोर छत से जीने के सहारे नीचे उतरे और घर के भीतर दाखिल हो गये| उन्होंने कमरे में रखी अलमारी से जेबरात व बेड की दराज में रखे 21 हजार रूपये की नकदी चोरी कर ली और फरार हो गये| सुबह सुन्दर का पुत्र अमित उठा और उसे चोरी की जानकारी हुई| उसने डायल 100 को फोन किया| जिसके बाद चौकी इंचार्ज वीरेंद्र पाल सिंह ने मौके पर आकर जाँच पड़ताल की|
वही कोतवाली क्षेत्र के इटावा-बरेली हाई-वे पर ग्राम खिमसेपुर निवासी आशीष उर्फ़ डब्लू अपने घर के आँगन में परिवार सहित सो रहे थे| दरवाजे में कुण्डी लगी थी| उन्होंने कुण्डी खोलकर घुस गये| जिसके बाद वह कमरे में गये और दरवाजा भीतर से बंद कर लिया| कमरे में रखे बक्सा,अलमारी, कंगन सोने के, 10 हजार की नकदी व 6 जोड़ी कपड़ा आदि चोरी कर लिये| जिसके बाद वह पीछे का गेट खोलकर निकल गये| सुबह उनका पुत्र डब्लू ने पुलिस को सूचना दी| चौकी इंचार्ज वीरेंद्र पाल ने जाँच पड़ताल की|
चौकी इंचार्ज ने बताया कि जाँच की जा रही है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments