फर्रुखाबाद: बीती रात दारु के लिए रुपए मांगने से मना करने पर दबंगों ने दुकानदार का सामान सड़क पर फेंक दिया| इसके साथ ही उसके साथ मारपीट कर दी| दुकानदार ने नगदी लूटने का भी आरोप लगाया|
बीती रात तकरीबन 12 बजे नितगंजा निवासी सोनू गुप्ता अपनी दुकान पर थे| उसी समय तलैया मोहल्ला निवासी शिवम गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता अपने 4-5 साथियों के साथ आ गया| उसने सोनू गुप्ता से शराब पीने के लिए रुपए मांगे| सोनू गुप्ता का आरोप है कि जब रुपए देने से मना कर दिया तो दबंग शिवम गुप्ता ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी और दुकान का सामान सड़क पर फेंक दिया| दोनों तरफ से जवाबी तहरीर दी गई|
पुलिस ने सोनू गुप्ता व शिवम गुप्ता का शांति भंग में चालान कर दिया| घुमना चौकी इंचार्ज दिनेश भारती ने बताया की नगदी लूट की घटना गलत है| आपस में मारपीट हो गई थी|
शराब के लिये रूपये ना देंने पर दुकान का सामान सड़क पर फेंका
RELATED ARTICLES