फर्रुखाबाद:(कंपिल) सत्ताधारी पार्टी के नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख की अबैध बालू के स्टाक को अधिकारीयों ने सीज कर दिया गया। जिसको लेकर शिफारिस भी की गयी| लेकिन कोई भी पैंतरा काम नही आया|
थाना क्षेत्र के ग्राम ग्राम विलसडी निवासी रामतीर्थ चतुर्वेदी ने अबैध बालू खनन और अबैध बालू स्टॉक की शिकायत मुख्यमंत्री बेब पोर्टल पर पूर्व ब्लाक प्रमुख व सत्ताधारी पार्टी नेता के.के.चतुर्वेदी पर आरोप लगाते हुए की। डीएम के आदेश पर खनन अधिकारी डॉ० सुशील कुमार, तहसीलदार गजेंद्र सिंह, कानून गो रामप्रकाश पाण्डेय,लेखपाल पंकज चौहान मौके पर पहुंचे। वहीं सरकारी तालाब का मुआयना करने पहुँची टीम को हरियलपुर के ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी तालाब से अबैध बालू खनन करके ले जाया जा रहा है। यहाँ 10 दिनों से लगातार बालू खनन जारी है। वही के.के.चतुर्वेदी ने बताया कि यह बालू मैंने जूनियर हाईस्कूल की बाउंड्री बाल के लिए खरीदी है। जिसके कागज मेरे पास है। लेकिन अधिकारीयों ने बालू सीज कर दी|
तहसीलदार गजेन्द्र सिंह ने बताया कि 235 घन मीटर बालू सीज की गई है। मौके पर कोई कागज नही दिखाया गया है।
बीजेपी के पूर्व ब्लाक प्रमुख की अबैध बालू सीज
RELATED ARTICLES