Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभगवत आनन्द का अनुभव करने वाला भक्त सौभाग्यशाली

भगवत आनन्द का अनुभव करने वाला भक्त सौभाग्यशाली

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) ग्राम सहसपुर में चल रही श्री रघुनाथ कथा का श्रवण श्रधालुओं ने जमकर लिया| कथा सुनने के लिये श्रद्धा का महाकुभ देखने को मिला| दूर-दूर से श्रद्धालु कथा का अमृत पान करने के लिये पंहुचे| कथावाचक ने भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव का वर्णन बड़े ही मनोहारी ढंग से किया|
श्री रघुनाथ कथा में राजन जी महाराज ने कहा त्रेता युग में मार्यादा पुरूषोत्तम श्री राम के प्रकट होने के दौरान अयोध्या में क्या माहौल था इसका जब अपने मधुर वचनों से वर्णन किया तो श्रोता श्रद्धा के सागर में गोते लगाने लगे| उन्होंने कहा कि भगवान ने जब जन्म लिया तो अयोध्या में एक-एक घर में उत्सव मनाया जा रहा था सूर्य देव की असीम अनुकम्पा से समयसीमा भी अयोध्यावासी भूल गये अयोध्यावासी के आनन्द को बताया नही जा सकता। उन्होंने कहा कि भगवत आनन्द का अनुभव करने वाला भक्त सौभाग्यशाली होता है|
उन्होंने आगे बताया कि दीक्षा देखा-देखी नहीं लेना, दीक्षा श्रद्धा का विषय है,श्रद्धा सब में रखिये पर अपने ईष्ट के प्रति ही निष्ठा फलदायक होगी। जब तक जीवन में सद्गुरू नहीं आयेंगे कुछ भी कर लीजिये जीवन सफल नही होगा| दिशा वही दे सकता जो स्वयं वहां पहुंचा हो। कथा जिम्मेदार व्यक्ति सुनता है आलसी के बस की बात नही कथा सुनना।
उन्होंने कहा की पौराणिक धर्म एवं संस्कृति की रक्षा करने के लिये अपने बच्चों को प्रभु श्री राम कथा के द्वारा संस्कारों का सृजनकराये। डा0 अनुपम दुवे के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। कथा के बाद प्रधान कुसुमलता दुवे, डाॅ0 अनुपम दुवे एडवोकेट ने अपनी धर्मपत्नी मीनाक्षी दुवे,ब्लाक प्रमुख अमित दुवे ‘बब्बन परिवार के साथ आरती उतारी। इसके भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments