Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEशराबी पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला,मुकदमा दर्ज

शराबी पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला,मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद:एसपी अतुल शर्मा के आदेश पर शराबी पकड़ने गयी पुलिस टीम के साथ चौकी इंचार्ज पर हमला कर दिया गया| पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया है|
नखास चौकी इंचार्ज बनी सिंह ने शहर कोतवाली में दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा है कि वह पुलिस अधीक्षक के आदेश पर शराबियों को पकड़ने गए थे| उनके साथ चीता मोबाइल के सिपाही राहुल यादव व वेद प्रकाश भी मोहल्ला जटवारा जदीद गये थे| जब वह मोहल्ले में आये तो नरेंद्र सिंह के घर के सामने करिया व निवास शराब की दावत में व्यस्त थे| जैसे ही उनकी नजर पुलिस पर पड़ी वह पत्थर लेकर हमलावर हो गये| जिसके बाद दोनों नरेंद्र सिंह के घर में घुस गये| उन्होंने पुलिस से गाली-गलौज कर वर्दी उतारने की धमकी दी|
चौकी इंचार्ज ने जटवारा जदीद निवासी नरेंद्र सिंह, निवास व करिया पुत्र बनिया उर्फ़ अरविन्द और महिलाओं व अन्य लोगों के खिलाफ धारा 147,353,332,336 व 323 व 504 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है| वही नरेंद्र सिंह का कहना है कि पुलिस ने उसके घर में घुसकर पुलिस अधीक्षक के आदेश का दुरुपयोग किया| घर में तोड़फोड़ की और अलमारी, बक्सा व गेट आदि भी तोड़ दिये| वही उसके ऊपर झूठा मुकदमा भी दर्ज कराया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments