Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहाई-वे पर ट्रक की चेंचिस व गैस टेंकर में सीधी टक्कर, लगा...

हाई-वे पर ट्रक की चेंचिस व गैस टेंकर में सीधी टक्कर, लगा जाम

फर्रुखाबाद: हाई-वे पर ट्रक की चेचिस व गैस टेंकर में आमने-सामने की भिंडत हो गयी| जिससे दोनों सड़क पर खड़े होने से लम्बा जाम लग गया| जाम के दौरान निकलने को लेकर मारपीट भी हो गयी|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र इटावा-बरेली हाई-वे पर बजरंग रेस्टोरेंट के सामने सेन्ट्रल जेल चौराहे की तरफ से जा रहे एचपी गैस का टेंकर आ रहा था| सामने से एक ट्रक की चेंचिस आ रही थी| रेस्टोरेंट के सामने दोनों की आमने-सामने की भिंडत हो गयी| जिससे दोनों बुरी तरह छतिग्रस्त हो गये| दोनों के हाई-वे पर खड़ा हो जाने से रास्ता बंद हो गया| काफी लम्बा जाम लग गया|
उसी दौरान निकलने को लेकर लोडर व डीसीएम चालक में जमकर मारपीट भी हो गयी| तकरीबन एक घंटे तक पुलिस मौके पर नही पंहुची| सेन्ट्रल जेल चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नही है| मौके पर जा रहे है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments