Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEशिकयतों का जल्द निस्तारण करे अफसर:डीएम

शिकयतों का जल्द निस्तारण करे अफसर:डीएम

फर्रुखाबाद:(कायमगंज/अमृतपुर/सदर) जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पंहुचकर आयी शिकायतों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए| वही सदर तहसील में एसडीएम सदर व अमृतपुर तहसील में एसडीएम ने शिकायते सुनी| जिसमे अधिकतर को कार्यवाही का भरोसा देकर टरका दिया गया|
डीएम मोनिका रानी तहसील कायमगंज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में पंहुची| उन्होंने फरियादियों की शिकायते सुन उनके निराकरण के निर्देश दिए| डीएम से ग्राम लालपुर पट्टी निवासी जितेन्द्र ने गाँव के ही पंचायत घर व् अस्पताल की जगह में ग्रामीणों द्वारा जानवर बांधे जाने की शिकायत की| बजरिया कायमगंज निवासी श्रद्धानन्द योगाचार्य ने योग दिवस के अवसर पर अश्लील पैकिंग में आने वाले उत्पादों पर प्रतिबन्ध लगाने की माँग की | जाँच कोतवाल कायमगंज को दी गयी है|
वही सदर तहसील में एसडीएम सदर अजीत सिंह ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और निस्तारण के निर्देश दिए| कुल 90 शिकायते आयी| जिसमे से मात्र 19 का निस्तारण हो सका| वही तहसील अमृतपुर में एसडीएम रमेश यादव ने शिकायते सुनी| कुल 25 शिकायते आयी| जिसमे से केबल 3 का समाधान हो सका| वही एसडीएम ने शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए| तहसील अमृतपुर में भी लेखपालों ने धरना प्रदर्शन किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments