Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEरायपुर चौकी इंचार्ज के साथ मारपीट,वर्दी फाड़ी

रायपुर चौकी इंचार्ज के साथ मारपीट,वर्दी फाड़ी

फर्रुखाबाद:आरोपी को पकड़ने गये रायपुर चौकी इंचार्ज के साथ दबंग आरोपी ने मारपीट करने का प्रयास किया| उसी दौरान वर्दी भी फट गयी| पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया है| जाँच पड़ताल की जा रही है|
थाना मऊदरवाजा की रायपुर चौकी पर ग्राम झन्नी नगला निवासी एक महिला आरती अपने पति रामू के साथ शिकायत करने आयी थी| उसने शिकायत में कहा था कि वह बाजार सब्जी लेने गयी थी| तभी उसके साथ युवकों ने अभद्रता कर दी| विरोध करने पर पति के सह मारपीट की| शिकायत के बाद जैसे ही चौकी इंचार्ज रायपुर भानु प्रताप बाहर निकले| महिला ने चौकी के निकट ही प्रदीप पुत्र इंद्रपाल व श्याम पुत्र चन्द्रपाल निवासी निब्बी नगला को देखकर आरोपी होने की बात कही| महिला के कहते ही चौकी इंचार्ज भानु प्रताप ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी हमलावर हो गये| उन्होंने चौकी इंचार्ज के साथ मारपीट कर दी| जिससे उनकी वर्दी फट गयी|
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर आ गयी| आरोपी प्रदीप व श्याम को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने भेज दिया| चौकी इंचार्ज भानु प्रताप ने बताया की आरोपियों ने उनके साथ मारपीट करने का प्रयास किया| खीचतान के दौरान उनकी वर्दी फट गयी | आरोपियों ने मारपीट की घटना को गलत बताया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments