Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeUncategorizedकमालगंज :गुडा टैक्स वसूली में एक और एक्सीडेंट

कमालगंज :गुडा टैक्स वसूली में एक और एक्सीडेंट

कमालगंज, 11 फरवरी, तहबाजारी के नाम पर कमालगंज में हो रही अवैध वसूली के चलते शुक्रवार को एक और ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वसूली से बचने के लिये भाग रहा ट्रक विदद्युत पोल से इस बुरी तरह टकराया कि उसकी बाडी के परखच्चे उड़ गये। घबराया ड्राइवर केवल ट्रक की चेसिस लेकर ही भाग गया। टक्कर के कारण विद्युत पोल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टेलीफोन एक्सचेंज कमालगंज के मोहल्ला शांतिनगर की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी है। जिला पंचायत ने फिलहाल अवैध वसूली से पल्ला झाड़ लिया है। पुलिस अभी तक किसी शिकायत के प्राप्त न होने का राग अलाप रही है।

विदित है कि जिला पंचायत की ओर से कमालगंज के महरूपुर रावी में तहबाजारी ठेका उठाया गया है। नियमानुसा केवल रोडपटरी पर बैठकर बिक्री करने वाले खोमचे वालों से ही तहबाजारी वसूली जा सकती है। परंतु जिलापंचायत के ठेके को गंडई का लाइसेंस मानकर ठेकेदार सड़क से निकलने वाले हर वाहन से वसूली करते हैं। यदि चालक वाहन रोकने में आनाकानी करे तो डंडे और पत्थरबाजी तक की नौबत आ जाती है। शुक्रवार प्रातरः भी कुछ इसी प्रकार की घटना हुई। प्रकाश रोडलाइन अमरोहा का एक ट्रक सुबह वसूली के लिये रोके जाने के इशारे पर जब नहीं रुका तो उस पर पथराव कर दिया गया। घबराये चालक ने ट्रक को भगाने का प्रयास किया और एक विद्युत पोल से टकरा गया। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गये। ट्रक की बाडी चेसिस से अलग हो गयी और सामान सड़क पर विखर गया। घबराया ट्रक चालक केवल चेसिस ले कर ही भाग गया। ट्रक की टक्कर से क्षतिग्रस्त विद्युत पोल के कारण निकट ही स्थित टेलीफोन एक्सचेंज और शांतिनगर मोहल्ले की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गयी।

जिला पंचायत ने पल्ला झाड़ा

फर्रुखाबाद, अपर मुख्य अधिकारी जेके दीक्षित ने बताया कि विभागीय कर निरीक्षक राकेश सिंह को मौके पर जांच के लिये भेजा गया है। तहबाजारी ठेके में गुजरने वाले वाहनों से वसूली का कोई प्राविधान नहीं है। यदि इस प्रकार की शिकायत मिलती है तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल पुलिस अभी तक कोई शिकायत प्राप्त न होने की बात कह कर घटना से अनभिज्ञता प्रकट कर रही है।
ठेकेदार कुलदीप शुक्ला के स्वयं को पार्टनर बताने वाले बजरंगी गुप्ता ने बताया कि अवैध वसूली की शिकायत गलत है। वहां पर तीव्र मोड़ होने के कारण ट्रक की टक्कर पोल से हो गयी थी। गुजरने वाले ट्रकों से वसूली नहीं की जाती है।


दो सप्ताह पूर्व भी हो चुकी है घटना

फर्रुखाबाद, अवैध वसूली से बचने के चक्कर में दो सप्ताह पूर्व 28 फरवरी को भी इसी स्थान एक आलू भरा ट्रक और भी पलट चुका है। उस घटना के बाद भी प्रशासन नहीं चेता और अवैध वसूली अभी भी जारी है। स्थानीय लोग इसमें पुलिस की भी मिलीभगत की बात कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments