खबर का असर:रिश्वत लेने के मामले में इंस्पेक्टर निलंबित

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:घर से गायब की गयी किशोरी को बरामद कराने के मामले के प्रभारी निरीक्षक द्वारा युवती के पिता से हजारो रूपये की अबैध बसूली का वीडियो वायरल हो गया गया था| जिसे जेएनआई में प्रमुखता से प्रकाशित किया था| जिसके बाद आखिर रिश्वत लेने के आरोप में इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया|
थाना जहानगंज के एक गाँव निवासी युवती को एक युवक बहला-फुसला कर ले गया था| जिसका मुकदमा लिखने के बाद भी आखिर पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की| आरोप है कि प्रभारी निरीक्षक लगातार युवती के पिता से रिश्वत की मांग कर रहे थे| शुक्रवार को भी इंस्पेक्टर ने अपने आवास पर युवती के पिता को बुलाकर हजारों रूपये की बसूली की| इसी दौरान वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया| जेएनआई ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया|
जिसके बाद एसपी अतुल शर्मा ने मामले का तत्काल संज्ञान लिया| उन्होंने इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया| वही जाँच एएसपी त्रिभुवन सिंह को सौपी गयी है|