अमन चैन के साथ अदा हुई अलविदा की नवाज

FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics जिला प्रशासन धार्मिक

फर्रुखाबाद: रमजान महीेने में अतिमं जुमे की अलविदा नवाज बड़ी संख्या में आये रोजेदारो द्वारा अदा की गयी| नवाज अदा करने से पूर्व पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था की थी| लोगो ने अमन चैन की दुआ की|
शहर के नेहरु रोड स्थित जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में नवाजी पंहुचे| मस्जिद से काफी दूर तक नवाजी सड़क पर नवाज अदा करने के लिये बैठे| इस दौरान कहा गया की रमजानुल मुबारक का चांद देखते हीं संसार के सारे मस्जिदों में तरबीह पढ़ी जाती है। ऐसा भी कहा जाता है कि तरबीह पढ़ने वाले से दुगूना ख्वाब सुनने वालों को मिलता है। नमाज अदा करने के दरम्यान अमन चैन एवं शांति की दुआ मांगी। धूप अधिक होने से दर्जनों दुकानों के भीतर लोगो ने नवाज अदा की| बच्चो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया| मस्जिद के इमाम मुफ़्ती मोज्जम अली ने सभी को नवाज अदा करायी
अपने अफसरों के साथ सीओ सिटी रामशरण सरोज व शहर कोतवाली संजीब राठौर डटे रहे|